To Listen This Bhajan 👇
कृष्ण भजन
राधा तेरा नाम जपूं,
तुझको मैं जान सकूं,
सबसे ज्यादा भरोसा है तेरा,
मुझ में तू ऐसे दिखे,
दुनिया से दूर रखे,
मुझको बस तू बना ले रे तेरा,
पास बुलाओ, चरण दिखाओ,
आज मोरे भाग खुल जाएंगे।।
ओ री सखी मंगल गाओ री,
वृंदावन सजाओं री,
देखो सज रही है प्यारी राधा,
देखो सज रही है प्यारी राधा,
काजल लगाओ, मुरली बजाओ,
आज मेरी राधा घर आवेंगी,
आज मोरे कान्हा संग आवेंगे।।
.jpeg)