प्रभु भजन
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
जन्म मृत्यु के खेल में खोया,
सुख-दुःख में भी रोया धोया,
जन्म मृत्यु के खेल में खोया,
सुख-दुःख में भी रोया धोया,
अपने आप में नित भरमाया....
अपने आप में नित भरमाया,
हे मतलब के काज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
भाग्यवान है वे सब सारे,
जो-जो आये शरण तुम्हारे,
भाग्यवान है वे सब सारे,
जो-जो आये शरण तुम्हारे,
अनुभव पाए.... अनुपम न्यारे....
अनुभव पाए, अनुपम न्यारे,
शिष्योतम सिरताज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
समदर्शी तुम करुणा सागर,
भेदभाव क्यों बोलों गुरुवर,
समदर्शी तुम करुणा सागर,
भेदभाव क्यों बोलों गुरुवर,
एक अभागा.... मैं हूँ धरा पर....
एक अभागा मैं हूँ धरा पर,
कृपा करो गुरुराज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
द्वार तुम्हारे आया हूँ मैं,
रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज,
प्रभु जी रख लो मेरी लाज॥
