%20(1)%20(1).webp)
शिव भजन
भोलेनाथ दया कीजिये मेरे बाबा,
भोलेनाथ दया कीजिये मेरे बाबा,
मुझको अपना बना लीजिये मेरे बाबा
भोलेनाथ दया कीजिये,
मुझको अपना बना लीजिये
जिनकी पूजा करे गौरी माँ, मेरे शंभू,
जिनकी पूजा करे गौरी माँ, मेरे शंभू,
उन चरणों में बसा लीजिए, मेरे बाबा
भोलेनाथ दया कीजिये, मेरे बाबा
मुझको अपना बना लीजिये
मैं तो अज्ञानी बालक हूँ तेरा, मेरे शिव जी
मैं तो अज्ञानी बालक हूँ तेरा, मेरे शिव जी
थोड़ा ज्ञान सीखा दीजिये, मेरे शंभू,
भोलेनाथ दया कीजिये, मेरे बाबा
मुझको अपना बना लीजिये
मेरे ध्यानी मेरे मन के मालिक, शंकर जी,
मेरे ध्यानी मेरे मन के मालिक, शंकर जी,
मैं रहूँ तेरा वर दीजिये, मेरे बाबा
भोलेनाथ दया कीजिये, मेरे बाबा
मुझको अपना बना लीजिये
बोले संयोग तुम सबके स्वामी, नंदीश्वर,
बोले संयोग तुम सबके स्वामी, नंदीश्वर,
मेरी दुविधा मिटा दीजिये, मेरे बाबा
भोलेनाथ दया कीजिये, मेरे बाबा
मुझको अपना बना लीजिये
जय भोले जय भोले भंडारी,
जय भोले जय भोले त्रिपुरारी