To Listen This Bhajan 👇
गणेश भजन
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
आशीष दे दो मुझे, मंगलकारी,
सुन लो विधाता आज, विनती हमारी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी।
सौभाग्यशाली हूँ मैं, प्रभु घर आए,
छोटा सा मंडप मेरा, मंदिर बनाए,
प्रथम देव मुझपे भी, कृपा बरसा दो,
अपना मुझे तुम स्वामी, भगत बना लो,
पूरण करो प्रभु जी अब, कामना हमारी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी।
होठों पे रखना प्रभु, हर पल हसी के,
मन में बजा दो मेरे, मृदंग ख़ुशी के,
होठों पे रखना प्रभु, हर पल हसी के,
मन में बजा दो मेरे, मृदंग ख़ुशी के,
चिंतामणि मेरे स्वामी, चिंता मिटा दो,
भक्ति के रंग में मेरा, जीवन रंगा दो,
ध्यान तुम्हारा करू, अमंगलहारी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी।
सुनते है अर्थ धर्म, काम मोक्ष सारे,
चारो पदार्थ देवा, चरण में तुम्हारे,
भक्ति करे जो पावन, वो फल पाए,
भाग्य का लेेखा उसका, फिर बदल जाए,
सदगति ही देना प्रभु, भावना हमारी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी।
आशीष दे दो मुझे, मंगलकारी,
सुन लो विधाता आज, विनती हमारी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी,
श्रद्धा के मोदक मेरे, ग्रहण करो स्वामी,
वक्र तुण्ड उठाओ देवा, अन्तर्यामी।