To Listen This Bhajan 👇
माता भजन
माँ..... हे ज्योता वालिये, हे लाटा वालिये
माँ तेरे दरबार, झुके सारा संसार,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ तेरे दरबार, झुके सारा संसार,
मेरी सुनले पुकार, ज्योता वालिये,
हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये।
बिच भंवर में घिर गई नैया, घिर गई नैया,
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया, कौन खिवैया,
तूफ़ा उठा है माँ, तूफ़ा उठा है लहरों में तू,
कर दे बेड़ा पार माँ, सुनले पुकार,
ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये।
तुम चाहो तो टूटे जोड़ो, टूटे जोड़ो,
मुर्दे में जां वापस मोड़ो, वापस मोड़ो,
अपने नाम की माँ, अपने नाम की लाज बचालो,
भक्त ना जाए हार माँ, सुनले पुकार,
ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये।
हे जगदम्बे, हे महामाया, हे महामाया,
सर के बल मैं चल के आया, चल के आया,
आज ना तेरे माँ, आज ना तेरे दरस हुए तो,
दूंगा शीश उतार माँ, सुनले पुकार,
ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये।
माँ तेरे दरबार, झुके सारा संसार,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये,
माँ ज्योता वालिये, हो लाटा वालिये।।
तेरे दर्शन बिन मर जाऊंगा, दर्शन देदे माँ,
मैं अपने लहू तर जाऊंगा, दर्शन देदे माँ,
सर काट यही धर जाऊंगा, दर्शन देदे माँ,
दर्शन देदे माँ, दर्शन देदे माँ, दर्शन देदे माँ।
To Listen This Bhajan 👇