शिव भजन
दीजे दीजे कृपा का वरदान,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
कीजे कीजे जनों का कल्याण,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
शंकर प्रभु...
तुमने करुणा ममता जग पर,
सदा बिखेरी, सदा लुटाई।
काल कूट विष परम भयंकर,
पी डाला हे शिव विष पाई।
खुद दुःख सहते औघड़ रहते,
खुद दुःख सहते औघड़ रहते,
औरों को हो सब सुखदायी,
तेरे गुण गाए वेद और पुराण,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
दीजे दीजे कृपा का वरदान,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
शंकर प्रभु...
भाल विराजे भाल चंद्र सिर,
जटा जूट गंगा की धारा।
तन पर भस्मी सर्प लपेटे,
रूप सदा भक्तों को प्यारा।
सदा संग है मां तू भवानी,
सदा संग है मां तू भवानी,
दासों का दुख हरते सारा,
मेरा हर लीजिए सारा अज्ञान,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
दीजे दीजे कृपा का वरदान,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
शंकर प्रभु...
कीजे कीजे जनों का कल्याण,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
शंकर प्रभु, शंकर प्रभु,
दीजे कृपा का वरदान,
हमारे प्यारे शंकर प्रभु।
