संतोषी माता भजन
संतोषी माँ, संतोषी माँ,
मै ना मांगू मैया तोसे,
धन-धाम रे संतोषी माँ,
दे संतोष का दान रे..
दे संतोष का दान,
मैं ना मांगू मैय्या तोसे,
धन-धाम रे संतोषी माँ,
दे संतोष का दान रे..
दे संतोष का दान रे।
जिस जीवन में संतोष नहीं,
वो जीवन भी क्या जीवन है,
वो जीवन भी क्या जीवन है,
सुख दुःख तो हवा के झोंके हैं,
धन दौलत मोह का बंधन है,
धन दौलत मोह का बंधन है,
मैं तो मांगू तोसे,
मैं तो मांगू तोसे,
ये वरदान रे संतोषी माँ,
दे संतोष का दान रे..
दे संतोष का दान रे।
दुनिया की भूलभुलैया में,
हम उलझ गये सुलझा दे माँ,
हम उलझ गये सुलझा दे माँ,
हम सब की अँधेरे जीवन में,
तू ज्ञान का दीप जला दे माँ,
तू ज्ञान का दीप जला दे माँ,
हम सब की अँधेरे जीवन में,
तू ज्ञान का दीप जला दे माँ,
मैय्या हम हैं, ओ मैय्या हम है,
तेरी संतान रे संतोषी माँ,
दे संतोष का दान रे,
दे संतोष का दान रे।