To Listen This Bhajan 👇

कृष्ण भजन
है मेरे गीत तेरे लिये राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
है मेरे गीत तेरे लिये राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
जब जब गाऊं बस यही चाहूं,
जब जब गाऊं बस यही चाहूं,
रास रचाए कृष्ण और राधा,
है मेरे गीत तेरे लिये राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।
अब तुमसे नज़रें हटती नहीं,
ये लीला है या सम्मोहन,
राधा जू को कैसे रिझाऊं,
इतना बता दो हे मोहन,
चढा भक्ति का रंग ऐसा,
चढ़ा था मीरा पे जैसा,
चमक फीकी जग की लागे,
बताओ जादू ये कैसा,
स्वस्ति बने वो दर्पण जिसको,
देख-देख श्रृंगार करे राधा।
है मेरे गीत तेरे लिये राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
जब जब गाऊं बस यही चाहूं,
रास रचाए कृष्ण और राधा।
हालात सभी स्वीकार किए,
बाकी सब तुझ पे छोड़ दिया,
प्रीत लगी तेरे नाम की ऐसी,
नाता तुझ से जोड़ लिया,
जुडी हर आस अब तुझसे,
जीत और हार अब तुझसे,
बंधु चरणों में बन घुंघरू,
मेरी झंकार अब तुझसे,
क्या ही लिखूं मैं तुम पर राधा,
अक्षर तुम्हीं, तुम्हीं शब्द हो राधा।
है मेरे गीत तेरे लिए राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
जब जब गाऊँ बस यही चाहूँ,
रास रचाए कृष्ण और राधा,
है मेरे गीत तेरे लिए राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।