To Listen This Bhajan 👇
गुरु वंदना
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
हृदय से माँ गौरी लक्ष्मी,
कंठ शारदा माता है ।
जो भी मुख से वचन लियो,
वो वचन सिद्ध हो जाता है,
वचन सिद्ध हो जाता है,
हे गुरु ब्रह्मा, हे गुरु विष्णु,
हे शंकर भगवान आपके चरणों में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
जनम के दाता मात पिता हैं,
आप करम के दाता हैं ।
आप मिलाते हैं ईश्वर से,
आप ही भाग्य विधाता हैं,
आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु ।
देवकमल और वंसी को भी,
ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महा दानी हे महा ज्ञानी,
रहूँ मैं सुबहो-शाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।
कर्ता करे ना कर सके,
पर गुरु करे सब होये ।
सात द्वीप नौ खंड मे,
गुरु से बड़ा ना कोए ॥
सब धरती कागज़ करूँ,
लेखनी सब वनराय ।
समुद्र को स्याही,
पर गुरु गुण लिख्यो ना जाए ॥
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ।