To Listen This Bhajan 👇
कृष्ण भजन
हे मेरे केशव, हे मेरे कान्हा,
तुमसे ये नैना, कैसे हटाऊं,
हे मेरे मोहन, हे मेरे माधव,
तुम्हरी झलक पे, मर-मर जाउ,
सांवरे श्याम देखो तो सरमा गई,
ये घटाये तुम्हें देखते-देखते,
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवि है प्रभु,
प्राण जायें तुम्हें देखते-देखते।
एक देवकी, एक यशोदा,
दोनो ने तुमसे, नेह लगया,
दोनो ने चाहा, गोद में चंदा,
एक ने खोया, एक ने पाया,
एक ने खोया, एक ने पाया,
भीगती जा रही है, ये आँखें मगर,
मुस्कुराए तुम्हें देखते-देखते,
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवि है प्रभु,
प्राण जायें तुम्हें देखते-देखते।
हे गोविंदा, हे गोपाला,
हे मधुसूदन हे मनमोहन,
माखन तुमने बहुत चुराया,
चोरी करलो दुख मोरे भगवन,
अपलक तुमको तकते जाये,
करते जाए शत-शत वंदन,
जीवन का सच, इतना सा है,
हम हैं नैना, तुम हो दर्शन,
सांस का धन, जो तुमने विधाता दिया,
वो लुटाए तुम्हें देखते-देखते,
ऐसी अद्भुत तुम्हारी छवि है प्रभु,
प्राण जायें तुम्हें देखते-देखते।