शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
शंकरा शंकरा
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
तू है भोला भंडारी
जाने ये दुनिया सारी
तू है भोला भंडारी
जाने ये दुनिया सारी
फिर हम क्या बोले शिव शंकर भोले?
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
तेरी जटा से गंगा बहती है
चढ़ी नाम कुमारी हर पल रहती है
तेरी जटा से गंगा बहती है
चढ़ी नाम खुमारी हर पल रहती है
तू है भोला भाला सा
सारी दुनिया कहती है
तू है भोला भाला सा
सारी दुनिया कहती है
फिर हम क्या बोले शिव शंकर भोले?
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
ओ शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
कैलाशपति तुम कहलाते हो
और भस्मी खूब रमाते हो
शंकरा शंकरा
कैलाशपति तुम कहलाते हो
और भस्मी खूब रमाते हो
गले में सर्पों की माला
भांग धतूरा खाते हो
गले में सर्पों की माला
भांग धतूरा खाते हो
फिर हम क्या बोले शिव शंकर भोले
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
तेरे द्वार पे जो भी आता है
और खाली कोई नहीं जाता है
मेरे भोले भंडारी
तेरे द्वार पे जो भी आता है
और खाली कोई नहीं जाता है
श्रद्धा से शीश झुकाता
मुँह मंगया मुरादां पाता
श्रद्धा से शीश झुकाता
मुँह मंगया मुरादां पाता
फिर हम क्या बोले शिव शंकर भोले
शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले
ओ शिव शंकर भोले तेरा डमरू बोले