To Listen This Bhajan 👇
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
गणपति बप्पा मोरया....
मंगल मूर्ति मोरया.....
गणपति बप्पा मोरया.....
मंगल मूर्ति मोरया.....
सबसे पहले पूजे है हम
हो मेरे गणपति देवा
लाल बाग के राजा है जो
उनकी करू मैं सेवा
सबसे पहले पूजे है हम
हो मेरे गणपति देवा
लाल बाग के राजा है जो
उनकी करू मैं सेवा
माता जिनकी गौरा रानी
माता जिनकी गौरा रानी
है पिता महादेवा
है पिता महा देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
शुभआरंभ हो नाम से तेरे
शुभआरंभ हो नाम से तेरे
दूर करे अंधेरा
दूर करे अंधेरा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
चारो दिशाओं को बांधे हुए है
सूंड में कुंभ को थामे हुए है
न्याय क्या होता है सबको बताते
भूत भविष्य संभाले हुए है
सही गलत का भेद बताते
देव गणो को राह दिखाते
सही गलत का भेद बताते
देव गणो को राह दिखाते
कष्ट हरे मेरे देवा
कष्ट हरे मेरे देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
माता जिनकी गौरा रानी
माता जिनकी गौरा रानी
है पिता महादेवा
है पिता महा देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
मेरे देवा, मेरे देवा
मेरे गणपति, मेरे देवा
ढोल नगाड़े बजने लगे है
गणपति मेरे सजने लगे है
पंडालों में शोर मचा है
छप्पन भोग चढ़ने लगे है
आ जाओ गणपति जी मिलने
अभिनंदन में भक्त खड़े है
अभिनंदन में भक्त खड़े है
अभिनंदन में भक्त खड़े है
गणपति बप्पा.... मोरया....
To Listen This Bhajan 👇