To Listen This Bhajan 👇
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
शिव मंत्र का, शिव मंत्र का जाप करो
कष्ट मिट जाए
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
पंचाक्षरी मंत्र का जाप बड़ा सुखकारी
रक्षा करते भक्तो की स्वयं त्रिपुरारी
शिव काल पे महाकाल बन जाते पल में
भक्तो के पालन हारी
शिव मंत्र का, शिव मंत्र का जाप करो
कष्ट मिट जाए
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
शिव मंत्र में पावन जीवन की है शक्ति
पाते है वही जो करते शिव की भक्ति
ये शत-शत बार जपो रे मंत्र शिव जी का
भव सागर से हो मुक्ति
शिव मंत्र का, शिव मंत्र का जाप करो
कष्ट मिट जाए
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
शिव महादेव है महामंत्र जप प्राणी
मिट जाएगी जग में तेरी आनी-जानी
ये तारण हार मंत्र है अमृतवाणी
वरदान दे शिव वरदानी
शिव मंत्र का, शिव मंत्र का जाप करो
कष्ट मिट जाए
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
श्रद्धा से बोलो भक्तो नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भजो रे नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भजो रे नमः शिवाय
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
प्रेम से बोलो भक्तो नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
To Listen This Bhajan 👇