आराधे मन श्याम राधे,
आराधे मन श्याम राधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
आराधे मन श्याम राधे।
अमृतमय हरि नाम तिहारा,
अमृतमय हरि नाम तिहारा,
दीनन का हरी ये ही सहारा,
दीनन का हरी ये ही सहारा,
निस दिन सुमिरे राधे-राधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
आराधे मन श्याम राधे।
मोहन की मुरली नित बाजे,
मोहन की मुरली नित बाजे,
प्राणन में ये ही नाम विराजे,
प्राणन में ये ही नाम विराजे,
दिन-दिन भगती आगाधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
आराधे मन श्याम राधे।
राधा भक्ति श्याम मिलावे,
राधा भक्ति श्याम मिलावे,
आराधन राधा बन जावे,
आराधन राधा बन जावे,
उनकी शरण हो ध्यान साधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
आराधे मन श्याम राधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे,
श्याम राधे, हरि श्याम राधे।
To Listen This Bhajan 👇