मेरी आन रखना मेरी शान रखना ।
मेरी मैया बेटे का तुम ध्यान रखना ।
बनाना मेरा भाग्य दुःख दूर करना ।
तू है लक्ष्मी मेरे भण्डार भरना ।
न निराश दर से मुझे तुम लौटाना ।
सदा वैरियों से मुझे तुम बचाना ।
मुझे तो तेरा बल है विश्वास तेरा ।
तेरे चरणों मे है नमस्कार मेरा ।
चामुंडा दसों दिशाओं मे
हर कष्ट तुम मेरा हरो ।
संसार मे माता मेरी
रक्षा करो रक्षा करो ।
रक्षा करो मातेश्वरी
दास के कष्ट मिटाओं ।
दास की रक्षा को
सदा सिंह चड़ी माँ आओ ।
जय माँ जय जय माँ जय जय माँ ।
प्रथमे गुरु वंदना करां,
फिर मनावा गणेश,
सिमरा माता शारदा,
कंठ करो प्रवेश, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
माँ बछड़ा विनती करे
दो चरना दा ध्यान,
चिन्तपुरनी चिंता हरो,
काली दो वरदान, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
उच्चा भवन रंगील्दा
विच पिंडी दा वास,
सूरज लें के निकलदा
ज्योति तो प्रकाश, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
बेडा साडा डोलदा विच्च सारा परिवार,
बालिया वाजा मारदा
आ होके शेर सवार, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
भक्शो जी मात वैष्णो, शेरा वालिये,
पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये,
अस्सी बछड़े अनजान,
चरना दे नाल ला लावो
हो जाए कल्याण, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
दाति अपने लाल दी
करो विनती मंजूर,
मैया सब नु कर दो
अन्न धन नाल भरपूर, जय माँ,
मेरी आन रखना, मेरी शान रखना।
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।