अपने दीनानाथ में ।
लाभ, हानि, जीवन और मृत्यु,
सब कुछ उस के हाथ में ॥
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान ।
बाल ना बांका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान।
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान॥
त्याग दो रे, भाई फल की आशा,
स्वार्थ बिना प्रीत जोड़ो ।
कल क्या होगा इस की चिंता,
जगत पिता पर छोड़ो ।
क्या होनी है क्या अनहोनी,
सब का उसको ज्ञान,
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान॥
जल, थल, अगन, आकाश, पवन पर,
केवल उसकी सत्ता,
प्रभु इच्छा बिना यहाँ पर,
हिल ना सके एक पत्ता,
उसी का सोचा यहाँ पे होता,
उसकी शक्ति महान ।
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान॥
दयानिधान, भगवान्,
दयानिधान, भगवान्, दयानिधान,
दयानिधान, भगवान्॥
To Listen This Bhajan 👇Artist Lata Mangeshkar
Music Director Kalyanji-Anandji
Lyricist Pradeep