हनुमान भजन
तेरे प्रभु जानते है, तेरे प्रभु जानते है,
बात घट घट की,बजाये जा,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
तेरे माथे पे है, तेरे माथे पे है बेटा तलवार लटकी,
बजाये जा, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
जहाँ प्रभु है वहाँ चाल किसकी चली रे,
चाल किसकी चली, चाल किसकी चली,
तेरे राम जी के आगे दाल किसकी गली रे,
दाल किसकी गली, दाल किसकी गली,
तूने जानी नहीं लीला नटखट की,
बजाये जा, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
राम नाम रट छोड़ खटपट,
तेरे कट जायेंगे संकट झटपट,
जो भी आगे आएगा, उसे देखा जायेगा रे,
उसे देखा जायेगा, उसे देखा जायेगा,
तेरे सामने भगत कौन टिक पायेगा रे,
कोन टिक पायेगा, कौन टिक पायेगा,
अरे फिकर ना कर तू फोकट की,
बजाये जा, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
राम नाम रट छोड़ खटपट,
तेरे कट जायेंगे संकट झटपट,
तुझे माताजी ने घर से निकाला तो क्या,
निकाला तो क्या, निकाला तो क्या,
तेरा थोड़ी देर निकला दिवाला तो क्या,
दिवाला तो क्या, दिवाला तो क्या,
तू भी दिखला दे जात अपनी मरकट की,
बजाये जा, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
तेरे प्रभु जानते है, तेरे प्रभु जानते है,
बात घट घट की,बजाये जा,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
राम नाम रट छोड़ खटपट,
तेरे कट जायेंगे संकट झटपट।