माता भजन
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे।
मैं नाच नाच के ज्योत जगाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मैं चरणों में तेरे शीश झुकाऊँ,
काली मैया दर्शन दे।
अम्बे मैया दर्शन दे,
मेरी खाली झोली तू भर दे।
मैं भाव से तेरा भोग लगाऊँ,
मेहरावाली दर्शन दे,
मैं नाच नाच के ज्योत जगाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे।
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे।
हर जी शक्ति से तूने ये सृष्टि सारी,
तेरी महिमा जगत में है सबसे न्यारी,
तूने भक्तो की विपदा है मैया टारी।
काल रूपा अनोखी है तू संहारी,
मैं हरपल तेरी महिमा गाऊं,
वैष्णो देवी दर्शन दे,
मैं चरणों में तेरे शीश झुकाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मेरी खाली झोली तू भर दे।
मैं भाव से तेरा भोग लगाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मैं नाच नाच के ज्योत जगाऊँ,
काली मैया दर्शन दे।
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे।
ऊँचे पर्वत पे तेरा है दरबार माँ,
जहाँ आकर झुके सारा संसार माँ,
तेरे सब पैर बड़े ही है उपकार माँ।
तू ही खुशियों से भरती है भंडार माँ,
मैं अपना सोया भाग्य जगाऊँ,
मात भवानी दर्शन दे,
मैं चरणों में तेरे शीश झुकाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मेरी खाली झोली तू भर दे।
मैं भाव से तेरा भोग लगाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मैं नाच नाच के ज्योत जगाऊँ,
काली मैया दर्शन दे।
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे।
भूले भटके शरण तेरी जब आये है,
तूने करुणा के घन उन पर बरसाए है,
अपने वरदानो से दूर दुःख सब किये।
रोने वाले तेरे द्वार मुस्काए है,
तेरे आँचल का मैं साया पाऊँ,
माँ कल्याणी दर्शन दे,
मैं चरणों में तेरे शीश झुकाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मेरी खाली झोली तू भर दे।
मैं भाव से तेरा भोग लगाऊँ,
अम्बे मैया दर्शन दे,
मैं नाच नाच के ज्योत जगाऊँ,
काली मैया दर्शन दे।
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे,
अम्बे,अम्बे, जय जगदम्बे।