डमरू वाले बाबा, चले व्याह रचाने,
ओह भंगड़ियो के राजा, चले व्याह रचाने,
चले बहुरिआ लाने, चले दुल्हनियां लाने हो,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने।
अरे बैल पे सवार होके चले, बम भोला,
अरे नरमुंडो से सजा है, देखो शिव जी का टोला,
आँखों से झांके रे, भांग का गोला,
साथ में है उलटी खोपड़ियों का टोला,
अरे सब चले चले रे जोगी को भोगी बनाने रे,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने।
गरुड़ पे बैठी ये भूतनी देखो,
हंस पे बैठी ये नटनी देखो,
हाथी पे बैठी ये हथनी देखो,
भैरव नाथ जी की ये है पत्नी देखो,
देखो चलो है, चली है,
चली चुड़ैल भी मंगल मनाने,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने।
अरे देखो रे देखो देखो ये है काले काले भूत,
अरे भागो रे भागो रे भाई ये तो है यम दूत,
देखो रे देखो ये अघोरी अवधूत,
देखो रे देखो ये है बन्दर का सपूत,
देखो सब चले है सब चले,
हा रे फ़ोकट का माल उड़ाने,
डमरू वाले बाबा चले व्याह रचाने।
Singer: Aziz Nazan