जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी,
जय कैलाशपति शिव शंकर, जय कैलाशपति शिव शंकर,
सब जग के हितकारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी
निसदिन तेरा ध्यान करें हम,
सुमिरैं मंत्र तिहारा, हे शिव शंकर मंत्र जगाओ,
होवै घट उजियारा, नमामि शंकर,
नमामि शंकर, नमामि शंकर, नमामि शंकर,
कृपा करो त्रिपुरारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी
शंखनाद से शब्द जगाकर, स्वर-संगीत बहाया,
युग-युग से ये सृष्टि नाचे, ऐसा डमरू बजाया,
तेरी याद भुला के जग में, तेरी याद भुला के जग में,
दुख पावें संसारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी
तीनों ताप हरण कर लेता, ये त्रिशूल तिहारा,
तेरा नाम जपै से जग में, मिलता मुक्ति द्वारा,
महादेव परब्रह्म विधाता, महादेव परब्रह्म विधाता,
आए शरण तिहारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी
जय भोला भंडारी शिवहर,जय भोला भंडारी,
जय कैलाशपति शिव शंकर, जय कैलाशपति शिव शंकर,
सब जग के हितकारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, जय भोला भंडारी