
राम भजन
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे, मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥
राम आएँगे तो, आंगना सजाऊँगी,
दीप जलाके, दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे, पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे, मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥
राम झूलेंगे तो,पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥
मैं तो रूचि रूचि,भोग लगाऊँगी,
मीठे मीठे बेर,प्रभु को खिलाऊँगी,
गुरु कृपा से भाग मेरे, खुल जाएँगे,
राम आएँगे,मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥
मेरा जनम सफल,हो जाएगा,
तन झूमेगा और,मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,किस्मत चमकाएंगे,
राम आएँगे,मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे,मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥