To Listen This Bhajan 👇
प्रभु भजन
हर पल वो है संग तुम्हारे,
बात पते की यही सही।
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही॥
ना मंदिर में, ना मस्जिद में,
वो ना मिलेगा जप, तप, व्रत में,
उसे ना ढूंढो, तीर्थ स्थान में,
दिल देता है यही गवाही,
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही॥
अनंत है वो, कहते ज्ञानी,
अवतारों की आँख मिचौली,
युगो-युगो की राम कहानी,
अमर हुई है ये गुरुवाणी....
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही॥
कण-कण में वो, पल-पल में वो,
सब सांसों के, संग-संग वो,
आदि, अनादि, सर्वेश्वर वो,
जन्म-मृत्यु की यही कहानी....
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही॥
हर पल वो है संग तुम्हारे
बात पते की यही सही।
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही,
हरि हैं सबका हमराही....
