To Listen This Bhajan 👇
कृष्ण भजन
मैं राधा, तू श्याम रे, बजा रे बाँसुरी,
मैं राधा, तू श्याम रे, बजा रे बाँसुरी,
मैं डोलूँ तेरे संग, डोले चुनरी मेरी,
मैं राधा....
मैं राधा, तू श्याम रे, बजा रे बाँसुरी,
मैं डोलूँ तेरे संग, डोले चुनरी मेरी,
मैं राधा....
मैं यशोदा....
मैं यशोदा, तू कान्हा मेरा, कर ले चोरी,
मैं यशोदा, तू कान्हा मेरा, कर ले चोरी,
कभी माखन चुरा....
हाँ कभी माखन चुरा, फोड़ मटकी मेरी,
कभी माखन चुरा, फोड़ मटकी मेरी,
मैं राधा....
मेरे लाल, मैं कभी माँ देवकी तेरी,
मेरे लाल, मैं कभी माँ देवकी तेरी,
तुझे पाकर ही पूरी हुई कामना मेरी,
तुझे पाकर ही पूरी हुई कामना मेरी,
मैं राधा, राधा, राधा...
कभी मीरा बनूँ....
कभी मीरा बनूँ, गिरधर, मैं दासी तेरी,
कभी मीरा बनूँ, गिरधर, मैं दासी तेरी,
तेरे संग रहूँ....
हो तेरे संग रहूँ, बनकर मैं बाँसुरी तेरी,
तेरे संग रहूँ, बनकर मैं बाँसुरी तेरी,
मैं राधा, राधा....
मैं राधा... मैं यशोदा... मैं देवकी माँ... मैं मीरा...
मैं राधा... मैं यशोदा... मैं देवकी माँ... मैं मीरा...
तू कान्हा मेरा, नन्दलाल, गोविंद मेरा
तू कान्हा मेरा, नन्दलाल, गोविंद मेरा
तू गिरिधर है....
तू गिरिधर है, है मेरा बाँसुरी वाला
तू गिरिधर है, है मेरा बाँसुरी वाला
मैं राधा....
मैं राधा, तू श्याम रे, बजा रे बाँसुरी,
मैं डोलूँ तेरे संग, डोले चुनरी मेरी,
मैं राधा, तू श्याम रे, बजा रे बाँसुरी,
मैं डोलूँ तेरे संग, डोले चुनरी मेरी,
मैं राधा....
मैं राधा....मैं राधा....मैं राधा....मैं राधा....
मैं राधा....मैं राधा....मैं राधा....मैं राधा....
मैं राधा....मैं राधा....
%20(1).webp)