To Listen This Bhajan 👇
माता भजन
बोल सांचे दरबार की जय
माँ.......
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे,
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे,
भक्तों ने शीश झुकायो भोली माँ,
ओ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ।
मन भी तेरा, तन भी तेरा,
रोम-रोम तेरा प्यासा, भोली माँ,
आँखों में है, तेरा दर्शन,
दिल में तेरा दिलासा,
हाथ जोड़कर, विनती करते,
हाथ जोड़कर...
ओ ज्योतां वालिये.., लाटां वालिये...
हाथ जोड़कर विनती करते,
भक्तों के दुखड़े मिटायो भोली माँ,
माँ भक्तों के दुखड़े मिटायो भोली माँ,
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ।
चाहे बुरे हैं, चाहे भले हैं,
जो कुछ भी हैं तेरे, भोली माँ,
कदम-कदम पर, दीप जला दे,
छाये घोर अँधेरे,
भटक गये जो बालक तेरे,
भटक गए जो....
ओ ज्योतां वालिये.., लाटां वालिये...
भटक गए जो बालक तेरे,
उनको राह दिखायो भोली माँ,
माँ उनको राह दिखायो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ।
महिषासुर और शुंभ निशुंभ जैसे,
राक्षस चुन-चुन मारे, भोली मां,
धूम्र विलोचन, चंड मुंड दुर्जन,
नरको में है उतारे,
भैरों का सर, काट के काली,
भैरों का सर...
ओ ज्योतां वालिये.., लाटां वालिये...
भैरों का सर काट के काली,
पाँव के नीचे दबायो, भोली माँ,
हाँ पाँव के नीचे दबायो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे,
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे,
भक्तों ने सीस झुकायो भोली माँ,
ओ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ,
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ।
सारे बोलो जय माता की...
जय माता की जय माता की,
मिलके बोलो जय माता की...
जय माता की जय माता की,
ज़ोर से बोलो जय माता की...
जय माता की जय माता की,
भक्तों बोलो जय माता की...
जय माता की जय माता की,
सारे बोलो जय माता की,
ज़ोर से बोलो जय माता की,
खुल के बोलो जय माता की,
फिर से बोलो जय माता की,
जय माता की जय माता की,
जय माता की जय माता की,
ओ ज्योतां वालिये.., लाटां वालिये...