माता भजन
हे दया मयी माँ जगदम्बे,
तुम दया करो माँ कृपा करो।
हम दीन हीन अज्ञानी हैं,
हर भूल-चूक माँ क्षमा करो।
माँ तुम करुणा की सागर हो,
ममता और प्रेम की गागर हो।
हम कर्महीन गुणहीन हैं माँ,
तुम जननी सब गुण आगर हो।
हर दोष पाप दुष्कर्म भुला,
माँ हम भक्तों का भला करो।
हे दया मयी माँ जगदम्बे,
तुम दया करो माँ कृपा करो।
हे आदि शक्ति माँ तुम ही सती,
महामाया तुम महामती।
हो आदि मध्य और अंत तुम्हीं,
हो मोक्ष तुम्हीं तुम परम गती।
दो यश वैभव और परम गती,
कल्याण हमारा सदा करो।
हे दया मयी माँ जगदम्बे,
तुम दया करो माँ कृपा करो।
हम दीन हीन अज्ञानी हैं,
हर भूल चूक माँ क्षमा करो।
हे दया मयी माँ जगदम्बे,
तुम दया करो माँ कृपा करो।