To Listen This Bhajan 👇
हनुमान भजन
अंजनी माँ तेरा लाला,
तो बड़ा मतवाला,
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला ।
जब ये चलता है तो,
ब्रह्माण्ड सारा हिलता है।
जब ये उड़ता है तो,
अम्बर भी काँप उठता है।
कभी ये राम की भक्ति में,
ऐसा रंग जाय।
राम की धुन में मगन,
नाचने ये लगता है।
प्रभु श्री राम का ये,
भक्त है सोटे वाला।
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला।
इसके हुंकार से दुष्टों,
के सीने फट जाये ।
इसके बस नाम से ही,
सारे विघ्न हट जाये।
बड़े बलवान है महावीर है,
बजरंग बाला।
इसके सम्मुख ना कोई,
दुष्ट कभी टिक पाये।
इसकी तारीफ क्या करू,
ये वीर है आला।
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला।
आया कलयुग में रख के,
बाल रूप मतवाला।
अपने भक्तों की रक्ष ,
करने को सोटे वाला।
भुत और प्रेत कभी,
निकट नहीं आते है ।
बड़ा बलवान है वैरागी,
बजरंग बाला।
जिसने दर्शन किया,
वो भक्त है किस्मत वाला।
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला।
अंजनी माँ तेरा लाला,
तो बड़ा मतवाला,
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला ।
अंजनी माँ तेरा लाला,
तो बड़ा मतवाला,
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला ।
तो बड़ा मतवाला,
सोने की लंका को,
पल भर में ही जला डाला ।