To Listen This Bhajan 👇
माता भजन
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया,
माँ लाल तेरा घबराये,
हर पल तुझे बुलाये,
लाल तेरा घबराये,
ओ माँ रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह-शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया,
माँ लाल तेरा घबराये,
हर पल तुझे बुलाये,
लाल तेरा घबराये,
रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह-शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।
बिच भवर में मोरी नैया..,
अटकी री माँ,
गम की लहरो में, भटकी री माँ,
गम की लहरो में, भटकी री माँ,
बिच भवर में मोरी नैया..,
अटकी री माँ,
गम की लहरो में, भटकी री माँ,
गम की लहरो में, भटकी री माँ,
सूझे नहीं, रस्ता कोई,
सूझे नहीं, रस्ता कोई,
बन के खिवैया, आ के अब तू थाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया
ओ माँ लाल तेरा घबराये,
रो रो तुझे बुलाये,
लाल तेरा घबराये,
हर पल तुझे बुलाये,
राह निहारे तेरी सुबह-शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया,
हो ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा ध्यान ओ माँ,
रखती बच्चो का सदा ध्यान तू माँ,
ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा ध्यान तू माँ,
रखती बच्चो का सदा ध्यान ओ माँ,
तुझसा नहीं जग में कोई,
तुझसा नहीं माँ जग में कोई,
संकट हरणी माँ है तेरा नाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया
लाल तेरा घबराये, हर पल तुझे बुलाये,
लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह-शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।