सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम।
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम।
ॐ गजानना, ॐ गजानना,
ॐ गजानना, ॐ गजानना।
जो भी उनका ध्यान हैं धरते,
बिन माँगे पाते धन-धान,
जो भी उनका ध्यान हैं धरते,
बिन माँगे पाते धन-धान,
एकदंत कहलाने वाले,
करते हैं सबका कल्याण,
करते हैं सबका कल्याण,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम।
ॐ गजानना, ॐ गजानना,
ॐ गजानना, ॐ गजानना।
मुक्ति धाम उनके चरणों में,
ज्योतिपुंज का रूप ललाट,
मुक्ति धाम उनके चरणों में,
ज्योतिपुंज का रूप ललाट,
ज्योति से ज्योति जगा ले,
पूरन कर ले अपने काम,
पूरन कर ले अपने काम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम।
ॐ गजानना, ॐ गजानना,
ॐ गजानना, ॐ गजानना।
माँ ने जन्म दिया हाथों से,
शिव ने दिया तुम को वरदान,
माँ ने जन्म दिया हाथों से,
शिव ने दिया तुम को वरदान,
नाम तुम्हारा लेकर, गणपति,
शुरू हुए हैं सब शुभ काम,
शुरू हुए हैं सब शुभ काम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम।
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
सुबह-सुबह ले गणपति नाम,
गणपति बाबा निर्मल नाम,
ॐ गजानना, ॐ गजानना,
ॐ गजानना, ॐ गजानना।
To Listen This Bhajan 👇