To Listen This Bhajan 👇
ललाट पे है चंद्रमा, ललाट पे है चंद्रमा
चंद्रमा..चंद्रमा..
जटा में गंग धार है, जटा में गंग धार है
गंग धार है..
ललाट पे है चंद्रमा, जटा में गंग धार है
रमी है भस्म अंग पे, गले में सर्प हार है
नवा रहें हैं शीश देवगण तुम्हारी भक्ति में
है कोटी सूर्य का प्रकाश शिव तुम्हारी शक्ति में
शिव तुम्हारी शक्ति में॥
शंकर भोले भाले शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि
हो.. शंकर भोले भाले शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि
हो.. ओ.. शंकर भोले भाले
शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि॥
सब देवों में महादेव तू तुझ सा कोई ना दूजा
हो ओ ओ ओ.... हो ओ ओ ओ ओ....
सब देवों में महादेव तू
आ.. आ.... आ.... आ....
सब देवों में महादेव तू
तुझ सा कोई ना दूजा
भक्ति भाव से सब करते हैं
भगवन् तेरी पूजा भगवन् तेरी पूजा
शिव जी तेरा तो है शिव जी तेरा तो है
रूप निराला भोला भाला
तेरी छवि पे सभी हैं बलिहारी
हो ओ शंकर भोले भाले
शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि॥
सागर मथ के सभी देवता,अमृत पर ललचाये
सागर मथ के सभी देवता, अमृत पर ललचाये
तुम अभयंकर विष को पी कर नीलकंठ कहलाए
तुम अभयंकर विष को पी कर नीलकंठ कहलाए
नीलकंठ कहलाए जो भी आया शंभू
जो भी आया शंभू शरण तिहारी दुख हारी
उसकी नैय्या तूने पार उतारी
हो शंकर भोले भाले शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि॥
हे शिव शंकर जहां भी तेरा
डम डम डमरू बाजे
हे.. शिव शंकर हे प्रलयंकर
हे शिव शंकर हे प्रलयंकर
आ.. आ आ आ
हे शिव शंकर जहां भी तेरा
डम डम डमरू बाजे
धर के नाना रूप तेरे गण
संग संग तेरे नाचें संग संग तेरे नाचें
तेरा किसी ने भी तेरा किसी ने भी
भेद ना पाया कैसी माया
भाए तुझको तो नंदी की सवारी
हो शंकर भोले भाले
शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि
हो शंकर भोले भाले
शैल बिहारी त्रिपुरारी
तेरी लीला प्रभु सबसे है न्यारि॥