To Listen This Bhajan 👇

बड़ा नटखट है रे, कृष्ण-कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ ...
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण-कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ ...
बड़ा नटखट है रे।
ढूंढे री अखियां उसे चहू ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर,
ढूंढे री अखियां उसे चहू ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर,
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवैया,
का करे यशोदा मैय्या,
मैय्या रे...हाँ ...
हाँ ...का करे यशोदा मैय्या,
बड़ा नटखट है रे।
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र,
मन में छुपा लूँ,
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र,
मन में छुपा लूँ,
धुप जगत है रे ममता है छैंया,
का करे यशोदा मैय्या हो..
बड़ा नटखट है रे।
मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे,
समझे वो अपना,
मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे,
समझे वो अपना,
सबका है प्यारा, बंसी बजैया,
का करे यशोदा मैय्या,
मैय्या रे...हाँ ...
हाँ .. बड़ा नटखट है रे, कृष्ण-कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ ...
बड़ा नटखट है रे।