To Listen This Bhajan 👇
शिव भजन
देव नहीं महादेव शिवाय,
देव नहीं महादेव शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
देवो में देव महादेव कहाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
देव नहीं महादेव शिवाय।।
माथे पे सोहे, मुकुट चंदा,
गले में सोहे, नाग देव काला,
माथे पे सोहे, मुकुट चंदा,
गले में सोहे, नाग देव काला,
सबको दे उजाला,
शिव भोला मतवाला,
संग गिरिजा सूत सुहाय,
देवो में देव महादेव कहाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
देव नहीं महादेव शिवाय।।
धिधिपांग धीपलाँग बांग बाजत साज,
डमक डमक डम डम,
डम डम डमरू नाद,
धिधिपांग धीपलाँग बांग बाजत साज,
डमक डमक डम डम,
डम डम डमरू नाद,
धूम धूम धूम मचावे,
धूम धूम धूम मचावे,
तांडव प्रिय नटराज कहाय,
देवो में देव महादेव कहाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
देव नहीं महादेव शिवाय।।
समुद्र मंथन से, जब निकला जहर,
देव, दैत्य सब बोले, हर हर हर हर,
समुद्र मंथन से, जब निकला जहर,
देव, दैत्य सब बोले हर हर हर हर,
पल में विष पी डाला,
देवो पे रहम कर डाला,
पल में विष पी डाला,
देवो पे रहम कर डाला,
पीकर जहर नीलकंठ कहाय,
देव नहीं महादेव शिवाय।।
बोलो ॐ नमः शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय।।