To Listen This Bhajan 👇
शिव भजन
भवानी-शंकरौ वन्दे,
श्रद्धा-विश्वास रूपिणौ ।
याभ्यां विना न पश्यन्ति,
सिद्धा: स्वान्त:स्थमीश्वरम् ॥
डिमक डिमक डिम डमरू बाजे,
शंकर जी कैलाश विराजें,
संग में अंग भवानी राजें,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय....
बड़े भोले है, बड़े भोले है,
अपने भक्तों के लिए,
अपनी कृपा के ख़ज़ाने,
सदा खोले हैं, सदा खोले हैं,
पाप हारी है, पाप हारी है,
शरणागत के लिए,
शिव के रूप ये सदा,
सुखकारी है, सुखकारी है,
चंदा सोहे माथे ऊपर,
मुकुट सरी की जटा जूट धर,
जिनसे बहती गंगा झर-झर
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय....
बैठे रहते है, बैठे रहते है,
अपनी मस्ती में ही ये,
नाग गले में लिए,
कथा कहते है, कथा कहते है,
आँखे ऐसी है, आँखे ऐसी है,
थोड़ी लाली लिए,
आधी-आधी खुली ये,
कंज जैसी है, कंज जैसी है,
कोई कहता भंग पिए है,
कोई कहता ध्यान दिए है,
राम भक्ति का नशा किये है,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय....
मुंड माला है, मुंड माला है,
गले में ये पहने,
रूप के क्या कहने,
डमरू वाला है, डमरू वाला है,
इनकी महिमा का, इनकी महिमा का,
सभी करते बखान,
हम भी करते है गान,
इनकी करुणा का, इनकी करुणा का,
तेरे दर के सदा भिखारी,
हम पर कृपा करो त्रिपुरारी,
रघुवर भक्ति दे दो प्यारी,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय....
डिमक डिमक डिम डमरू बाजे,
शंकर जी कैलाश विराजें,
संग में अंग भवानी राजें,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय....
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।
%20(1)%20(1).webp)